SSC CHSL 2018 Tier 2 Result: आज जारी होंगे सीएचएसएल टियर- 2 परीक्षा के नतीजे, ऐसे चेक करें
जो उम्मीदवार SSC CHSL TIER 2 परीक्षा के नतीजे का काफी दिन से इतंजार कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है।
SSC CHSL 2018 Tier 2 result: जो उम्मीदवार SSC CHSL TIER 2 परीक्षा के नतीजे का काफी दिन से इतंजार कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) SSC CHSL टियर 2 परीक्षा 2018 का रिजल्ट आज जारी करेगा। ये परीक्षा 29 सितंबर, 2019 को आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल टियर - 2 की परीक्षा में शामिल हुए थे ,वे अपना परिणाम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकेंगे।
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने 29 सितंबर 2019 को यह परीक्षा आयोजित की थी। दूसरे चरण की कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) परीक्षा, दरअसल 100 अंकों की डिस्क्रिप्टिव परीक्षा थी। उम्मीदवारों को पेन और पेपर मोड में यह एग्जाम देना था। पेपर हल करने के लिये अभ्यर्थियों के पास एक घंटे का वक्त था। पेपर में एस्से राइटिंग थी, जो 200 से 250 शब्द में लिखनी थी। वहीं लेटर या एप्लीकेशन के लिये शब्दों की सीमा 150 से 200 तक थी।
SSC CHSL 2018 Tier 2 result: ऐसे चेक करें
- SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- दिए गए लिंक 'Combined Higher Secondary Level (10+2) Examination, 2018 - Declaration of Result of Tier-II for appearing in Tier-II (Descriptive Paper)' पर क्लिक करें।
- CHSL रिजल्ट्स के लिंक पर जाएं।
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा
- परिणाम चेक करें और डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लें।
इस भर्ती के लिए संभावित 5789 पद घोषित किए गए हैं। इस 5789 में सर्वाधिक 3880 पद पोस्टल असिस्टेंट/शार्टिंग असिस्टेंट के हैं, जो संचार मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले डाक विभाग का पद है। लोअर डिविजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट/जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट के 1855 और डेटा इंट्री आपरेटर के 54 पद हैं। 5789 में 3013 पद अनारक्षित हैं जबकि 993 पद ओबीसी, 843 पद एससी और 482 पद एसटी के लिए आरक्षित हैं।