sbi po main exam result 2019 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों के लिए आयोजित मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फेज 3 प्रोसेस में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। फेज 3 प्रोसेस में ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू में बैठना होगा। आपको बता दें कि SBI ने देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पीओ मेंस 2019 की परीक्षा 20 जुलाई, 2019 को आयोजित की गई थी।
SBI PO Main result 2019: ऐसे 4 स्टेप में चेक करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं इसके बाद careers पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘latest announcements’ पर क्लिक करें।
- SBI PO Mains Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें, मांगी गई जानकारी भरें।
- इसके बाद रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
यहां क्लिक करके देखें अपना रिजल्ट
नोट- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर अप्रैल में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का पे-स्केल 23700-42020 रुपये होगा। इन 2000 पदों में जनरल वर्ग के लिए 810, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200, ओबीसी के लिए 540, एससी के लिए 300, एसटी के लिए 150 पद आरक्षित है। इसके आधार पर पदों की संख्या को विभाजित किया जाएगा।
Latest Education News