RSCIT Exam 2019: राजस्थान आरएससीआईटी एग्जाम 2019 के नतीजे हुए घोषित, ऐसे करें चेक
राजस्थान आरएससीआईटी एग्जाम 2019 का रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है।
RSCIT Exam 2019 Result Declared: राजस्थान आरएससीआईटी एग्जाम 2019 का रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। दरअसल वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्ट इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (RSCIT) एग्जाम 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की आधिकारिक वेबसाइट vmou.ac.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. आरएससीआईटी एग्जाम 2019 के रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी हसिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्ट इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (RSCIT) एग्जाम 2019 का आयोजन 20 अक्टूबर 2019 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा में पास करने वाले उम्मीदवार वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा संचालित विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन ले सकेंगे। उम्मीदवारों के एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वरा शुरू की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह है कि एडमिशन की प्रक्रिया के संबंध में ताजा जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। जल्द ही एडमिशन की पूरी प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
- राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्ट इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (RSCIT) एग्जाम 2019 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की आधिकारिक वेबसाइट vmou.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे RSCIT Exam 2019 Result के लिंक पर क्लिक करें।
- RSCIT Exam 2019 Result के लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा।
- नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।