A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स Maharashtra SET Result 2019: सेट परीक्षा के नतीजे हुए घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

Maharashtra SET Result 2019: सेट परीक्षा के नतीजे हुए घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

महाराष्ट्र स्टेट एलिजिब्लिटी टेस्ट फॉर असिस्टेंट प्रफेसर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है

<p>Pune University declared Maharashtra Set Result 2019</p>- India TV Hindi Pune University declared Maharashtra Set Result 2019

MHT SET Result 2019: महाराष्ट्र स्टेट एलिजिब्लिटी टेस्ट फॉर असिस्टेंट प्रफेसर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस रिजल्ट को पुणे की सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी ने जारी किया है। जिन आवेदकों ने यह परीक्षा दी है वो अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। सफल आवेदकों को अगले चरण में शामिल होना होगा जिसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जाएगी। केवल एग्जाम को पास करना ही सफलता की गारंटी नहीं है। एग्जाम पास करने के बाद आवेदकों को मांगे गए डॉक्यूमेंट्स भी पेश करने होंगे।

ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदकों को सेल्फ अटैस्टेड डॉक्यूमेंट्स जमा करवाने होंगे। इसके साथ ऐप्लिकेशन फॉर्म भी जमा करवाना होगा। यह रिजल्ट घोषित होने से एक महीने के भीतर जमा करवाने होंगे। इसके बाद इन औपचारिकताओं को पूरा नहीं किया जा सकेगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद किस तरह अपना रिजल्ट देखें इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं।

ऐसे देखें अपना परिणाम
  • ऑफिशल वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जाएं
  • यहां रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें
  • अब अगले पेज पर मांगी गई जानकारी भरें और क्लिक करें
  • क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
  • अब इस रिजल्ट की एक कॉपी का प्रिंट निकालकर रख लें

Latest Education News