A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स PSEB 12th result 2018: जानें, कब तक आएंगे पंजाब बोर्ड के 12वीं के नतीजे

PSEB 12th result 2018: जानें, कब तक आएंगे पंजाब बोर्ड के 12वीं के नतीजे

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड जल्द ही 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है...

PSEB 12th result 2018 | PTI Representational Image- India TV Hindi PSEB 12th result 2018 | PTI Representational Image

चंडीगढ़: पंजाब  स्कूल एजुकेशन बोर्ड जल्द ही 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है। सूत्रों की मानें तो बोर्ड इस बार 28 अप्रैल को 12वीं के नतीजे घोषित कर सकता है। इस बार 327,159 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। पंजाब बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 28 फरवरी को शुरू होकर 24 मार्च 2018 तक चली थी। जहां तक 2017 के नतीजों का सवाल है, तो पिछले साल 12वीं में कुल 65.33 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे।

यदि इस बार 28 अप्रैल को नतीजे आ गए, तो यह पिछले कुछ सालों के मुकाबले काफी जल्दी होगा। 2016 में पंजाब बोर्ड ने 12वीं के नतीजे 22 मई को घोषित किए थे, जबकि 2017 में नतीजों की घोषणा 13 मई को की गई थी। इस बार बोर्ड ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी खास इंतजाम किए थे। प्रश्नपत्र के कुल तीन सेट बनाए गए थे, और तीनों सेट्स में प्रश्नों का क्रम बदल दिया गया था। इसके अलावा इस बार सभी छात्रों को दूसरे स्कूलों से परीक्षा देनी पड़ी थी।

यूं चेक करें अपना रिजल्ट:
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र पंजाब एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप http://www.examresults.net/punjab/ पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि रिजल्ट देखते वक्त अपना ऐडमिट कार्ड हमेशा अपने साथ रखें। रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना रोल नंबर और अन्य मांगी गई डीटेल्स देनी होंगी।

Latest Education News