A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स प्रियंका चतुर्वेदी के बेटे ने आईसीएसई 10वीं परीक्षा में हासिल किए 96% अंक

प्रियंका चतुर्वेदी के बेटे ने आईसीएसई 10वीं परीक्षा में हासिल किए 96% अंक

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) द्वारा मंगलवार को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया।

Priyanka Chaturvedi- India TV Hindi Priyanka Chaturvedi

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा मंगलवार को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना में शामिल हुई प्रियंका चतुर्वेदी के बेटे ने इस परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। प्रियंका ने आईसीएसई में पास हुए सभी छात्रों को उनके परीक्षा परिणाम के लिए भी शुभकामनाएं दी। 

आपको बता दें कि आईसीएसई कक्षा 10 और आईएससी कक्षा 12 की परीक्षाओं के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए हैं। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISEC) ने करीब 3 बजे रिजल्ट जारी किया। ICSE में कुल 98.54% विद्यार्थी पास हुए हैं, वहीं ISC में 96.52% विद्यार्थी पास हुए हैं। ISE में दो छात्रों ने 100% अंकों के साथ टॉप किया है। कोलकाता के देवन कुमार अग्रवाल (साइंस) और बेंगलुरू की विभा स्वामिनाथन (मानवशास्त्र) के 100-100 फीसदी अंक आए हैं।

Latest Education News