प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षा में पास हुए छात्रों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे मेरे युवा मित्रों पर गर्व है जिन्होंने सीबीएसई दसवीं कक्षा की परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पास किया है। उन्हें आगे की यात्रा के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। हो सकता है ये युवा मन हमें गर्वित करते रहें। उनके शिक्षकों और माता-पिता को भी बधाई।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। इस साल 13 छात्रों ने टॉप करते हुए 500 में से 499 अंक हासिल किए है। वहीं दूसरे क्रमांक पर 25 छात्रों ने दूसरी पोजिशन प्राप्त की है। इन्हें 498 अंक मिले हैं। 2018 की तुलना में इस साल CBSE के रिजल्ट में 4.40 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस साल 91.10 फीसदी छात्र सफल हुए जबकि पिछले साल यह आंकडा 86.70 फीसदी था।
CBSE 10वीं का रिजल्ट देखने का तरीका
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbseresults.nic.in या www.cbse.nic.in पर जाएं
- होम पेज पर, 'कक्षा 10 परिणाम 2019' पर क्लिक करें।
- दिए गए फील्ड में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर सबमिट ’पर क्लिक कर दें।
- ऐसा करने के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं और प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
Latest Education News