Periyar University Result 2019: छात्रों के लिए खुशखबरी है। दरअसल पेरियार विश्वविद्यालय ने UG- PG के रिजल्ट्स घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर पोस्टग्रेजएट्स और अंडर ग्रेजुएट परीक्षा के रिजल्ट्स चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने मोबाइल फोन पर रिजल्ट्स नीचें दिए गए स्टेप्स की मदद से चेक कर सकते हैं।
पेरियार यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2019 ऐसे करें चेक - सबसे पहले पेरियार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर पेरियार यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2019 लिंक पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
- उम्मीदवारों को डिटेल्स सबमिट करनी होगी।
- डिटेल्स सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
- रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।
पेरियार यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी परीक्षा का रिजल्ट 1 जनवरी 2020 को यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम के अनुसार जारी होने की उम्मीद थी।, हालांकि, कुछ प्रशासनिक कारणों की वजह से रिजल्ट घोषित करने में देरी हुई और उपलब्ध नहीं हुई। पेरियार विश्वविद्यालय राज्य सरकार द्वारा 17 सितंबर, 1997 को तमिलनाडु के सलेम में स्थापित किया गया था। इसका नाम समाज सुधारक थानथाई पेरियार ई वी रामासामी के नाम पर रखा गया है। विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से 12 (बी) और 2 एफ का दर्जा मिला और 2007 में एनएएसी द्वारा बी + ग्रेड से मान्यता प्राप्त थी, जिसे मई 2015 में पुन: मान्यता के दौरान 'ए' में अपग्रेड किया गया था।
Latest Education News