A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स Osmania University Result 2020: उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने एमबीए कोर्स का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक

Osmania University Result 2020: उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने एमबीए कोर्स का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक

जिन उम्मीदवारों को काफी लंबे समय से MBA के नतीजे का इतंजार है, उनके लिए खुशखबरी है।

<p>osmania university result 2020</p>- India TV Hindi Image Source : FILE osmania university result 2020

Osmania University MBA Result 2020 declared: जिन उम्मीदवारों को काफी लंबे समय से MBA के नतीजे का इतंजार है, उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने एमबीए कोर्स का रिजल्ट osmania.ac.in पर जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट osmania.ac.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। एमबीए फर्स्ट सेमिस्टर का एग्जाम जनवरी/फरवरी 2020 परीक्षा में आयोजित हुई थी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट

  1. सबसे पहले  osmania.ac.in पर जाएं।  
  2. “Examination Result” सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. वेबपेज पर “MBA (CBCS) I SEM JAN/FEB-2020 result” के लिंक पर क्लिक करें।
  4.  अपनी लॉग इन डिटेल्स डालकर रिजल्ट चेक करें।

 बता दें कि MBA कोर्स के रिजल्ट के अलावा यूनिवर्सिटी ने M.Sc (बैकलॉग)सेमेस्टर 1, 2, 3 और 4 के नतीजे और रेगुलर छात्रों के सेमेस्टर 1, और 3 के भी रिजल्ट जारी कर दिए हैं।
उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद, भारत में स्थित है। विश्वविद्यालय कला, सामाजिक विज्ञान, कानून, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और शिक्षा जैसे कई विभागों में कई स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रदान करता है। इसमें 100 से अधिक संबद्ध कॉलेज हैं (तेलंगाना में बी.एड / एमएड, एमबीए / एमसीए, फार्मेसी, इंजीनियरिंग, होटल प्रबंधन, कानून और अन्य जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में विशेषज्ञता), 12 स्वायत्त केंद्र और पांच घटक कॉलेज हैं।

Latest Education News