Odisha Board 12th Result 2019: ओडिशा बोर्ड 12वीं (साइंस) का रिजल्ट आज जारी होगा। बोर्ड रिजल्ट को अपनी आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जारी करेगा। बता दें कि बोर्ड ने इससे पहले 10वीं के नतीजे जारी कर दिए थे। कक्षा 10वीं के नतीजे 23 मई को जारी किए गए थे। इस साल मैट्रिक का पास प्रतिशत 70.78% रिकॉर्ड किया गया। फिलहाल अब बोर्ड 12वीं (साइंस) के नतीजे जारी करने वाला है।
Odisha 12th Result 2019 कैसे देखें? - आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं
- Odisha Class 12 Result डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर और जन्म तिथि एंटर करें, फिर सबमिट कर दें
- अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा
बता दें कि बोर्ड ने 7 मार्च से 30 मार्च तक 12वीं की परीक्षा आयोजित की कराई थीं। पिछले साल CHSE ओडिशा, साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 19 मई को जारी किया गया था। जबकि आर्ट्स और कॉमर्स के परिणाम 9 जून को जारी हुए थे।
Latest Education News