CHSE Odisha Class 12 Result 2019: आडिशा बोर्ड के 12वीं के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे। काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन या CHSE ओडिशा आज कक्षा 12वीं के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे जारी करने जा रहा है। ओडिशा बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।
यह उम्मीद की जा रही है कि ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं के तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे। बोर्ड परीक्षा के परिणाम देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर की आवश्यकता होगी। बता दें कि BSE कक्षा 10वीं के नतीजे 23 मई को जारी किए गए थे। इस साल मैट्रिक में 70.78% छात्र पास हुए थे।
काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा ने 7 मार्च से 30 मार्च तक 12वीं की परीक्षा आयोजित की थी. पिछले साल CHSE ओडिशा, साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 19 मई को जारी किया गया था। जबकि आर्ट्स और कॉमर्स का परिणाम 9 जून को जारी हुआ था।
ऐसे चेक करें Odisha CHSE Result 2019, Odisha 12th Result 2019 - आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं
- वहां जाकर Odisha Class 12 Result डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
- नये पेज पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि एंटर करें
- स्क्रीन पर आपका Odisha Class 12 Result 2019 या Odisha CHSE Result 2019 या Odisha Intermediate Result 2019 आ जाएगा
- डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें
Latest Education News