NTA UGC NET Result 2019: यूजीसी नेट 2019 एग्जाम रिजल्ट इस सप्ताह यानी कि 15 जुलाई को घोषित होंगे। यूजीसी नेट 2019 की परीक्षा में उस्थित होने वाले अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने के बाद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntanet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। यूजीसी नेट 2019 परीक्षा का आंसर की विभाग ने 1 जुलाई को जारी किया था, जबकि गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन 3 जुलाई तक दर्ज किया गया था. यूजीसी नेट आंसर की जारी करने से पहले विभाग ने रिस्पॉन्स सीट जारी किया था। यूजीसी द्वारा नेट एग्जाम का रिस्पॉन्स सीट इसलिए जारी किया गया था, ताकि अभ्यर्थी प्रश्नों के उत्तर देख सकें।
यूजीसी नेट 2019 एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन के लिए आर्ह होंगे। यूजीसी नेट की परीक्षा में जो अभ्यर्थी जेआरएफ के लिए क्वालिफाई करते हैं उन्हें विभाग द्वारा पीएचडी में एडमिशन लेने पर 32,500 रुपये प्रति महीने के हिसाब से सैलरी दी जाती है। स्कॉलरशिप से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर यूजीसी- नेट और जेआरएफ से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है।
एनटीए यूजीसी नेट 2019 रिजल्ट कैसे करें चेक : NTA UGC NET Result 2019 How to Check - यूजीसी नेट 2019 एग्जाम रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- एक पीडीएफ फाइल दिखेगा।
- पीडीएफ फाइल की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें और अपना नाम सर्च करें।
- अगर आपका चयन यूजीसी नेट या जेआरएफ के लिए हुआ होगा तो आपका नाम दिखने लगेगा।
Latest Education News