A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स NTA CMAT GPAT result 2020: सीमैट-जीपैट के नतीजे हुए घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

NTA CMAT GPAT result 2020: सीमैट-जीपैट के नतीजे हुए घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 4 फरवरी, 2020 को कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट (सीमैट) 2020 और ग्रैजुएट फार्मेसी ऐप्टिट्यूड टेस्ट (जीपैट) 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है।

<p>NTA CMAT GPAT result 2020</p>- India TV Hindi NTA CMAT GPAT result 2020

NTA CMAT GPAT result 2020: जिन उम्मीदवारों को CMAT और GMAT के नतीजे का इतंजार है, उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 4 फरवरी, 2020 को कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट (सीमैट) 2020 और ग्रैजुएट फार्मेसी ऐप्टिट्यूड टेस्ट (जीपैट) 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार सीमैट या जीपैट एग्जाम में शामिल हुए थे, वे सीमैट या जीपैट की वेबसाइट cmat.nta.nic.in या gpat.nta.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं।

एनटीए ने वर्ष 2020 के लिए कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) और ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) का आयोजन 28 जनवरी को दो पालियों में किया था। सीमैट परीक्षा सुबह की पाली में जबकि जीपैट परीक्षा दोपहर की पाली में आयोजित की गयी थी। दोनो ही परीक्षाओं के लिए विज्ञापन नवंबर 2019 में जारी किये गये थे और ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर 2019 तक हुए थे। बता दें कि सीमैट पास करने वाले कैंडिडेट्स मैनेजमेंट प्रोग्राम में दाखिले के योग्य होंगे और जीपैट एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स एम.फार्मा प्रोग्राम में दाखिले के योग्य होंगे।

ऐसे चेक करें  CMAT 2020 और GMAT 2020 रिजल्ट

  •  सीमैट या जीपैट की ऑफिशल वेबसाइट cmat.nta.nic.in या gpat.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर CMAT 2020 results या GPAT 2020 resultsके लिंक पर क्लिक करें
  •  एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे।
  •  लॉगिन करने के लिए आपको सीमैट/जीपैट रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा।
  •  आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा।
  •  भविष्य में इस्तेमाल के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले लें

Latest Education News