A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स NBU UG Result 2019: एनबीयू अंडर ग्रेजुएट रिजल्ट हुए घोषित, ऐसे करें चेक

NBU UG Result 2019: एनबीयू अंडर ग्रेजुएट रिजल्ट हुए घोषित, ऐसे करें चेक

नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी, एनबीयू ने अंडर ग्रेजुएट रिजल्ट को जारी कर दिया है।

<p>NBU UG Result 2019 Declared</p>- India TV Hindi NBU UG Result 2019 Declared

NBU UG Result 2019 Declared: नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी, एनबीयू ने अंडर ग्रेजुएट रिजल्ट को जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी की ओर से बी.ए बी.एससी और बी.कॉम प्रोग्राम का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर घोषित कर दिया। जो उम्मीदवार एनबीयू यूजी परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब नॉर्थ बंगाल की ऑफिशियल वेबसाइट nbuexam.net या nbuexams.com पर जाकर परिणाम को चेक कर सकते हैं।

नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी ने यूजी कोर्स का रिजल्ट पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए जारी किया है। आपको बता दें कि एनबीयू की अंडर ग्रेजुएट लेवल की ये विभिन्न परीक्षाएं मार्च और अप्रैल महीने में आयोजित की थीं। परीक्षाएं आयोजित होने के बाद यूनिवर्सिटी ने करीब चार महीने बाद रिजल्ट को जारी कर दिया है। परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर अपने यूजी परिणा को चेक कर सकते हैं।

How to Check NBU UG Result 2019: एनबीयू यूजी रिजल्ट कैसे करें चेक
  1. सबसे पहले उम्मीदवार एनबीयू की ऑफिशियल वेबसाइट nbuexams.net या nbuexams.com पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर ही UG PART I/ PART II RESULT लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद नया पेज खुल जाएगा, जहां पर उम्मीदवार अपनी डीटेल्स भरें।
  4. सभी डीटेल्स भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।
  5. एनबीयू यूजी रिजल्ट 2019 आपकी स्क्रीन पर होगा।
  6. उम्मीदवार एनबीयू यूजी रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

जो उम्मीदवार नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सटी यूजी रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे रिएसेस्मेंट और स्क्रूटनी फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनबीयू ने रिएसेस्मेंट और स्क्रूटनी फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को 23 सितंबर से 30 सितंबर 2019 तक का समय दिया है। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए वेबसाइट के Apply for PPR / PPS लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Latest Education News