Nagaland Board Result 2020: नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रोविजनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र जो बोर्ड की परीक्षाओं में उपस्थित हुए हैं, वे रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं।
इन नंबरों पर SMS भेजकर देख सकते है अपना रिजल्ट
1. कक्षा 10वीं (HSLC) के रिजल्ट के लिए: SMS-NB10 रोल नंबर से 56070
2. कक्षा 12वीं (HSSLC) के रिजल्ट के लिए: SMS-NB12 रोल नंबर से 56070
रिजल्ट बोर्ड के सभी पंजीकृत संस्थानों को राजपत्र जारी किया जाएगा। हालांकि, कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनजर बोर्ड केवल 5 जून से केंद्र अधीक्षक को दस्तावेज जारी करेगा।
NBSE Nagaland 10th 12th Results: ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
1. ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिये छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com पर जाना होगा.
2. होमपेज पर दिये गए रिजल्ट लिंक HSLC (10th) और HSSLC (12th) examinations 2020 पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा. यहां अपना रोल नंबर एंटर करें और सबमिट बटन प्रेस करें.
4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
Latest Education News