भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जल्द जारी हो सकते है। बोर्ड ने वेब पोर्टल और एसएमएस के दवारा रिजल्ट घोषित कराने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें 25 अप्रैल तक आवेदकों को प्रपोजल भेजने को कहा गया है। इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) की 10वीं की परीक्षाएं 1 से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी और 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी जिसके बाद अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।
पिछले साल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 14 मई 2018 को घोषित किया गया था। लेकिन इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कुछ जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं। छात्रों का रिजल्ट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी।
MP Board result 2019
Latest Education News