A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स MP Board Results 2019: 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट इस दौरान होंगे जारी, यहां देख सकते हैं परिणाम

MP Board Results 2019: 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट इस दौरान होंगे जारी, यहां देख सकते हैं परिणाम

मध्य प्रदेश बोर्ड के परीक्षा परिणाम जल्द जारी होने वाले है। बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे अलग-अलग घोषित कर सकता है।

MP Board Result 2019- India TV Hindi MP Board Result 2019

मध्‍य प्रदेश बोर्ड के परीक्षा परिणाम जल्द जारी होने वाले है। बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे अलग-अलग घोषित कर सकता है। इंडिया टीवी ने माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश के टोल फ्री नंबर पर बात करके रिजल्ट की तारीख जानने की कोशिश की तो हमें बताया गया कि दोनो ही कक्षााओं के नतीजे 15-20 मई के बीच जारी हो सकते हैं, हालांकि बोर्ड की तरफ से कोई निश्चित तिथी नहीं बताई गई लेकिन कहा गया कि नतीजें 15-20 मई के बीच ही  आएंगे। 

CBSE 10th Result 2019: घोषित हुए सीबीएसई 10वीं के नतीजे, इन वेबसाइट्स पर करें चेक

छात्र MP Board 2019 के परीक्षा परिणाम जानने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर इसे देख पाएंगे। वर्ष 2018 10वीं में 66 प्रतिशत और 12वीं में 68 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। वर्ष 2018 में 14 मई को एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया था। 

मध्‍य प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल को खत्‍म हुई थी। और 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 27 मार्च तक चली थी। इन परीक्षाओं में 18,66,639 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें 7,32,319 छात्र 12वीं कक्षा के और 11,32,319 छात्र 10वीं कक्षा के थे। 

MP Board Result 2019 देखने का तरिका

  • मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर MP Board Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर, इनरोलमेंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ डाले। 
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Latest Education News