Meghalaya Board MBOSE Result 2018: 12वीं आर्ट्स और 10वीं (SSLC) के रिजल्ट जारी
मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी कि MBOSE ने 12वीं आर्ट स्ट्रीम (HSLC) और 10वीं (SSLC) के नतीजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। इस बार रेग्युलर स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 83।89 फीसदी रहा।
नई दिल्ली: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी कि MBOSE ने 12वीं आर्ट स्ट्रीम (HSLC) और 10वीं (SSLC) के नतीजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। इस बार रेग्युलर स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 83।89 फीसदी रहा। टेस्ट के साथ प्राइवेट स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 52।60 रहा, जबकि बिना टेस्ट के 23।77 फीसदी स्टूडेंट पास हुए। कुल मिलाकर इस बार 10वीं में 56।76 फीसदी स्टूडेंट परीक्षा में सफल रहे।
इस बार 12वीं (आर्ट्स) रेग्युलर में 81।62 फीसदी स्टूडेंट पास हुए जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 37।29 फीसदी रहा। कुल मिलाकर 12वीं आर्ट्स में 74।78 फीसदी स्टूडेंट पास होने में सफल रहे। आपको बता दें कि 12वीं साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट 10 मई को जबकि वोकेशनल स्ट्रीम के रिजल्ट 8 मई को जारी किए गए थे। साइंस स्ट्रीम में 74।58 फीसदी स्टूडेंट सफल रहे थे, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम का पासिंग पर्सेंटेज 79।84 फीसदी रहा।
स्टूडेंट अपना रिजल्ट www।mbose।in और www।megresults।nic।in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा www।meghalayaonline।in, www।indiaresults।com और www।examresults।net पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
स्टूडेंट MBOSE SSLC, HSLC Arts Result 2018 इन स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते हैं:
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट www।megresults।nic।in पर जाएं।
स्टेप 2: अगर 10वीं का रिजल्ट चेक करना है तो SSLC रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
10वीं और 12 वीं कितने प्रतिशत बच्चे सफल हुए साथ ही कौन रहे इस बार के टॉपर आप यहां देख सकते हैं:
Class 12th Arts
Number of Students Appeared: 23160
Number of Students Passed: 17318
Pass percentage: 74.78%
Pass percentage for girls: 75.84%
Pass percentage for boys: 55.14%
Top-scoring district: Ri-Bhoi (86.01%)
Least-scoring district: South Garo Hills (48.21%)
Toppers:
1. Lily Kharthangmaw 440
2. Susanna Kharmawshun 439
3. Brinda Gewali 436
Class 10th
Number of Students Appeared: 50077
Number of Students Passed: 28424
Pass percentage: 56.76%
Pass percentage for girls: 79.67%
Pass percentage for boys: 78.44%
Top-scoring district: East Khasi Hills (79.04%)
Least-scoring district: South West Garo Hills (26.65%)
Toppers:
1. Anurag Tewari 581
2. Trisha Seal Sharma 573
3. Yash Khandelwal 569