नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हाइयर सेंकेंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) जून के पहले सप्ताह में 10वीं परीक्षा के परिणाम बुधवार को जारी कर सकता है। कल यानि 6 जून को बोर्ड 10वीं परीक्षा के रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर सकती है। बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट जारी होने के लिए कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। इससे पहले महाराष्ट्र बोर्ड के चेयरपर्सन शकुंतला काले ने बोल चुके हैं एमएसबीएसएचएसई के 10वीं क्लास/एसएससी का रिजल्ट जून के प्रथम सप्ताह या 10 जून के पहले घोषित कर दिया जाएगा लेकिन अब सामने आ रही जानकारी के अनुसार ये रिजल्ट कल दोपहर तक जारी हो सकता है।
महाराष्ट्र बोर्ड के 10 वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद सभी परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट @mahresult.nic.in पर अपने परिणाम देख पाएंगे। ये परीक्षाएं 1 मार्च 2018 से शुरू होकर 24 मार्च तक चली थी इन परीक्षाओं में करीब 17 लाख छात्र बैठे थे। पिछले साल के परिणाम का बात करें तो पिछले वर्ष इस परीक्षा में 88.74 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे। इससे पहले बोर्ड 30 मई को 12वीं के नतीजे जारी कर चुका है जिसमें 88.41% छात्र उत्तीर्ण हुए थे।
ऐसे देखें रिजल्ट..
सबसे पहले महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हाइयर सेंकेंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।
इसके बाद इसके दसवीं रिजल्ट के लिए क्लिक करें।
वहां मांगी गई डीटेल्स जैसे नाम, रोलनंबर निर्धारित जगहों पर भरें और फिर सब्मिट करें।
इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। भविष्य में इस्तेमाल के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
Latest Education News