भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) आज दोपहर 12 बजे 10वीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा करेगा। रिजल्ट मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - mpbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होने में देर हुई है। इससे पहले बोर्ड की ओर से कहा गया था कि जून के आखिरी हफ्ते में रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और अब आज यह रिजल्ट होरी होगा।
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा के करीब 11.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। सभी का इंतजार आज खत्म होने वाली है। यह सभी छात्र आज दोपहर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। बता दें कि पिछले दो-तीन बार से बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी करता रहा है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण चीजें कई हद तक बदली हैं।
कैसे चेक करें रिजल्ट - सबसे पहले mpbse.nic.in पर जाएं।
- 10वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी भरें।
- इसके बाद सबमिट करें।
- रिजल्ट आपके सामने होगा।
बता दें कि बोर्ड की 10वीं के दो पेपर कोरोना वायरस के कारण रद्द भी किए गए थे। इन विषयों के मार्क्स पहले हो चुके पेपर्स के आधार पर स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे।
Latest Education News