नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति आज अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह एंट्रेंस एग्जाम छठी और नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए हुए थे। नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशल वेबसाइट navodaya.gov.in है। जिन छात्रों ने एंट्रेंस एग्जाम दिया था, वह वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बता दें कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि नवोदय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट 19 जून को जारी किया जाएगा। उन्होंने 17 जून को ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'यह बताते हुए खुशी हो रही है कि छठी कक्षा में दाखिले और नौवीं क्लास में लेटरल एंट्री के लिए चुने हुए छात्रों की लिस्ट 19 जून, 2020 को जारी की जाएगी।'
ऐसे चेक करें रिजल्ट - नवोदय विद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं
- रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
- अब पीडीएफ फाइल खुलेगी
- फाइल में अपना रोल तलाशें
Latest Education News