जम्मू-कश्मीर : Jammu and Kashmir State Board of Secondary Education (JKBOSE) ने कारगिल डिविजन (Kargil division) के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। रिजल्ट इंडिया रिजल्ट्स (India results) की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। JKBOSE जम्मू, कश्मीर, लेह और कारगिल क्षेत्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षा करवाता है।
ऐसे करें रिजल्ट चेक (Here is how to check the JKBOSE Result of Kargil Division)
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.jk.gov.in पर जाएं।
- ‘HSC part two results’ या ‘class 10 or 12 results Kargil division’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर डालें।
- Result को सेव कर लें और इसका एक प्रिंट निकाल लें।
वेबसाइट पर ट्रैफिक होने के कारण हो सकता है कि वेबसाइट ठीक तरह से काम न करे। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बार-बार वेबसाइट को खोल परेशान न हों, बल्कि थोड़ी-थोड़ी देर पर साइट चेक करते रहें।
अन्य जानकारियों के लिए इन वेबसाइटों पर जाएं- jkbose.jk.gov.in, jkbose.co.in।
Latest Education News