A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स JEE Main 2019 CSAB Counselling Special Round: सीएसएबी काउंसलिंग स्पेशल राउंड के रजिस्ट्रेशन शुरु, पढ़ें डिटेल्स

JEE Main 2019 CSAB Counselling Special Round: सीएसएबी काउंसलिंग स्पेशल राउंड के रजिस्ट्रेशन शुरु, पढ़ें डिटेल्स

सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड ने CSAB स्पेशल राउंड 2019 पंजीकरण प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है।

<p>jee main 2019</p>- India TV Hindi jee main 2019

JEE Main 2019 CSAB Counselling Special Round: सीएसएबी काउंसलिंग स्पेशल राउंड के रजिस्ट्रेशन शुरु, पढ़ें डिटेल्स सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड ने CSAB स्पेशल राउंड 2019 पंजीकरण प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है। JEE Main 2019 परीक्षा में सफल और IIIT, NIT और GFTI में प्रवेश के लिए चाहत रखने वाले इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। CSAB स्पेशल राउंड 2019 पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जा रही है और उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए CSAB की आधिकारिक वेबसाइट यानी csab.nic.in पर लॉग इन करके ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक स्पेशल राउंड के जरिए प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 27 जुलाई 2019 को उससे पहले काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। स्पेशल राउंड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जेईई मेन 2019 परीक्षा में रैंक के आधार पर काउंसिंग प्रक्रिया के माध्यम से सीटें आवंटित की जाएंगी। बता दें कि संस्थानों में पंजीकरण, शुल्क भुगतान, पसंद बुकिंग और सीटों के आवंटन सहित पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया केवल ऑनलाइन ही की जाएगी. काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद 28 जुलाई 2019 को स्पेशल राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सीएसएबी IIIT, GFTI और NIT में सीट आवंटन के लिए दो अलग-अलग स्पेशल राउंड आयोजित करेगा। इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के इच्छुक छात्रों को बची हुई सीटों पर प्रवेश देने के लिए काउंसलिंग का स्पेशल राउंड आयोजित किया जा रहा है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि CSAB स्पेशल काउंसलिंग राउंड 2019 के लिए पंजीकरण करने के लिए जेईई मेन 2019 परीक्षा को क्लीयर करना होगा।

Latest Education News