नई दिल्ली। जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के परिणाम आज यानि 20 फरवरी को घोषित किए जाएंगे, मतगणना सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है। छात्र संघ चुनाव का आयोजन 19फरवरी को हुआ था। विश्वविद्यालय के तीनों संकायों कला, विज्ञान और इंजीनियरिंग में चुनाव हुए हैं। इस साल के चुनावों में सीपीआई (एम) के उत्तीर्ण छात्र संघ (एसएफआई) और आरएसएस से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच करीबी मुकाबला था।
एसएफआई (SFI) ने सभी आठ केंद्रीय पैनल के पदों और 40 सामान्य सीटों के लिए उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा है और उन्हें विश्वास है कि वह भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे। जबकि तृणमूल छात्र परिषद (TMCP) ने पिछली बार की तुलना में इस बार चुनाव में लगभग तीन गुना अधिक उम्मीदवार उतारे हैं। इस साल, पहली बार, एबीवीपी( ABVP) ने कई 'सामान्य' श्रेणी की सीटों और आठ केंद्रीय पैनल के पदों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जिसमें चार कला में और चार इंजीनियरिंग संकायों में हैं। जेयू ( JU) में छात्रों का चुनाव तीन साल के अंतराल के बाद हो रहा है।
Latest Education News