JAC 12th Result 2018: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) का इंटरमीडिएट सांइस और कामर्स का 12 वीं परीक्षा का परिणाम आज गुरुवार को घोषित कर दिया गया है। इस साल झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) का इंटरमीडिएट सांइस परीक्षा में 48.34 फीसदी छात्र सफल हुए हैं,वहीं कामर्स की परीक्षा में इस साल 67.49 फीसदी छात्र सफल रहे हैं। JAC 2018 की 12 वीं परीक्षा (12th Result ) का परिणाम छात्र jac.jharkhand.gov.in पर क्लिक करके देख सकते हैं।
12 वीं विज्ञान की परीक्षा में 48.34 फीसदी छात्र सफल हुए
झारखंड की 12 वीं बोर्ड परीक्षा में विज्ञान वर्ग में 48.34 फीसदी छात्र सफल हुए है,जिसमें 16618 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। 26 हजार 337 छात्र 2div. पास हुए हैं। गौरतलब है कि झारखंड शिक्षा बोर्ड की 12 वीं परीक्षा के विज्ञान वर्ग में इस साल 93781 छात्रों ने अपना नामांकन रजिस्टर्ड कराया था जिसमें से 92405 छात्र शामिल हुए थे।
कामर्स वर्ग में 67.49 फीसदी छात्र हुए पास
झारखंड की 12 वीं बोर्ड परीक्षा में में 67.49 फीसदी छात्र सफल घोषित हुए हैं,जिसमें से 6117 छात्र प्रथम क्षेणी और 18266 छात्र 2 डिविजन पास हुए हैं।
ऐसे चेक करें Jharkhand Board 12th रिजल्ट 2018
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in पर लॉग इन करें
-JAC results 2018 लिंक पर क्लिक करें
-अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें
-सबमिट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट सामने होगा
Latest Education News