JAC Board Results 2020: झारखंड बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट की प्रतीक्षा करीब 6.21 लाख छात्र कर रहे हैं। उन छात्रों के लिए अच्छी खबर है दरअसल झारखंड एकेडमिक काउंसिल जुलाई के पहले सप्ताह में 10वीं (JAC 10th Result 2020) और 12वीं (JAC 12th Result 2020) का रिजल्ट घोषित करेगी। जहां जेएसी बोर्ड का क्लास 10 का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है. वहीं, क्लास 12 का मूल्यांकन कार्य अभी बाकी है पर ऐसी उम्मीद है कि 12वीं का मूल्यांकन कार्य भी जुलाई के पहले हफ्ते में पूरा कर लिया जाएगा।
झारखंड बोर्ड की इस साल की दसवीं की परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य आयोजित हुई थी। पिछले साल 10वीं में कुल 70.77 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. लड़कों का पास प्रतिशत 72.99 था, जबकि लड़कियों को पास प्रतिशत 68.67 रहा. लड़कों का रिजल्ट पिछली बार लड़कियों की तुलना में बेहतर रहा था. अगर रैंक वाइज़ रिजल्ट की बात करें तो 1,67,916 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन में, 1,25,853 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन में और 16,389 थर्ड डिविजन में पास हुए थे।
एक बार घोषित होने के बाद छात्र jac.nic.in , jacresults.com , jac.jharkhand.gov.in और jharresults.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं । 2019 में राज्य में 70.77 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। लड़कों ने 2019 में कक्षा 10वीं की परीक्षा में लड़कियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। झारखंड बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा 2020 ज्यादातर जून-जुलाई में आयोजित की जाती है, लेकिन इस बार महामारी के कारण तिथि अगस्त तक भी बढ़ सकती हैं।
Latest Education News