A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स JAC 10th Result 2018: झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, chek JAC Matric Result @ jharresults.nic.in, jac.nic.in

JAC 10th Result 2018: झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, chek JAC Matric Result @ jharresults.nic.in, jac.nic.in

JAC 10th Result 2018: जेएसी 10वीं परीक्षा 2018 के परिणाम घोषित हो चूका है, छात्र अपना रिजल्ट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in and jac.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

jac-10th-result-2018-jharkhand-matric-result-to-be-declared-today-at-jac-nic-in- India TV Hindi JAC 10th Result 2018: आज घोषित हो सकता है झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे, jharresults.nic.in पर करें चेक

नई दिल्ली: JAC 10th Result 2018: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज 10वीं/मैट्रिक परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा के नतीजे झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। इसी के साथ इस रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे करीब 4 लाख स्टूडेंट्स की प्रतीक्षा भी खत्म हो गई।इस साल 59.48 फीसदी छात्र पास होने में सफल रहे हैं। वहीं लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों की तुलना में बेहतर रहा है। इस बार बोर्ड परीक्षा में जहां 61.79 फीसदी छात्र पास हुए वहीं 57.29 फीसदी लड़कियां पास होने में कामयाब रही हैं।

झारखंड की बोर्ड की परीक्षा में 4,28,379 छात्र शामिल हुए जिनमें से 2,54,830 छात्र इस परीक्षा को पास कर पाने में सफल रहे। जेएसी 10वीं परीक्षा 2018 के परिणाम घोषित होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट results.nic.in पर भी देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें Jharkhan Board Matric 2018

-सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in पर लॉग-इन करें
-लॉग-इन करने के बाद JAC matric result 2018 के लिंक पर क्लिक करे
-यहां निर्धारित स्थान पर आपको अपना रोल नंबर एंटर करें
-रोल नंबर डालने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें
-आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा

Latest Education News