नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेश्नल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर सत्र की परीक्षा का रिजल्ट निकाल दिया है। यह रिजल्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है। दिसंबर में इग्नू ने विभिन्न कोर्सों के लिए सत्र परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा में देश भर के लाखों छात्रों ने भाग लिया था। ऐसे में रिजल्ट देखते वक्त सर्वर डाउन हो सकता है।
सर्वर डाउन होने पर उम्मीदवारों को लगातार वेबसाइट खोलने के बजाय धैर्य रख कर थोड़ी-थोड़ी देर पर वेबसाइट चेक करने की हिदायत दी जाती है। यूनिवर्सिटी ने अभी असाइनमेंट के अंक जारी नहीं किए हैं।
ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम -
- सबसे पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर 'Result' के लिंक को चुनें।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने दिसंबर में हुई टर्म परीक्षा का लिंक दिखेगा।
- इस लिंक को खोल कर अपना रोल नंबर भरें। IGNOU result
- आपकी परीक्षा का परिणाम आपके सामने होगा।
Latest Education News