A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स ICSE 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट घोषित, cisce.org पर करें चेक

ICSE 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट घोषित, cisce.org पर करें चेक

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज शाम 3 बजे तक घोषित होगा। छात्र www.cisce(.)org or results(.)cisce(.)org. पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

<p>सीआईएससीई</p>- India TV Hindi सीआईएससीई

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र www.cisce(.)org or results(.)cisce(.)org. पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें  कि सीआईएससीई ने इस साल 10वीं और 12वीं के लिए पासिंग मार्क्स में कमी की है। (MP Board Results 2018: सीएम हाउस से घोषित होगा, MPBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट mpbse.nic.in पर ऐसे करें चेक )

10वीं के लिए न्यूनतन पासिंग मार्क्स 35% से घटाकर 33% कर दिया गया है वहीं 12वीं के लिए पासिंग मार्क्स 40% से घटाकर 35% कर दिया गया है। इस साल 10वीं  की परीक्षा में 1,75,299 छात्र बैठे थे। इसमें कुल 57 विषयों की परीक्षा हुई थी।

इसमें 22 भारतीय भाषाएं, 9 विदेशी भाषाएं और एक शास्त्रीय भाषा शामिल थी। एसएमएस द्वारा रिजल्ट पाने के लिए छात्र फोन पर icse और isc टाईप कर अपने सात अंकों के यूनीक कोड को 0248082883 पर भेज सकते हैं।

Latest Education News