ICSE Board Exam 2020: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE ने कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा के लिए ICSE, ISC मार्किंग स्कीम 2020 जारी की है और 12वीं की रद्द परीक्षाओं के लिए रिवाइज असेसमेंट स्कीम जारी की है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर ICSE और ISC दोनों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन cisce.org पर देख सकते हैं। काउंसिल ने 1 जुलाई से 14 जुलाई, 2020 तक होने वाले बचे हुए पेपर को 26 जून को रद्द कर दिया है। CISCE ने कहा है कि बोर्ड आधिकारिक साइट पर एक सप्ताह के भीतर रद्द किए गए पेपर के लिए असेसमेंट स्कीम अपलोड करेगा। इसके अलावा, यह भी कहा है कि शेष परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों के परिणाम पद्धति के अनुसार घोषित किए जाएंगे
इन बातों पर आधारित होगी CISCE की असेसमेंट स्कीम
10वीं के लिए
- बोर्ड एग्जामिनेशन में स्टूडेंट के बेस्ट ऑफ 3 सब्जेक्ट के एवरेज मार्क्स देखे जाएंगे।
- सब्जेक्ट इंटरनल असेसमेंट
- परसेंटेज सब्जेक्ट इंटरनल असेसमेंट
12वीं के लिए
- बोर्ड एग्जामिनेशन में स्टूडेंट के बेस्ट ऑफ 3 सब्जेक्ट के एवरेज मार्क्स देखे जाएंगे।
- सब्जेक्ट प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल वर्क।
- परसेंटेज सब्जेक्ट प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल वर्क
ICSE, ISC परीक्षा का परिणाम CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर 15 जुलाई 2020 को या उससे पहले घोषित किया जाएगा।
Latest Education News