HPBOSE 10th Result 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट ( HPBOSE 10th Result) घोषित कर दिया है। परीक्षा में इस साल 68.11 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए वहीं हैं 5617 छात्र फेल हुए हैं। कुमार तनु ने 98.71 फीसदी हासिल कर परीक्षा में टॉप किया है। रिजल्ट से जहां बहुत से छात्र प्रसन्न होंगे, वहीं कुछ छात्र है जो फेल हुए है और कुछ जो अपने नंबरों को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे छात्रों को हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की दोबारा जांच का मौका मुहैया कराया है।
उक्त परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करवाने के इच्छुक छात्र ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर पुनर्मूल्यांकन हेतु 500/ रूपय प्रति विषय तथा पुननिर्रीक्षण हेतु 400/- रूपय प्रति विषय के हिसाब से परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरानत 15 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते है।
ऐसे करें HPBOSE Class 10th Results 2020 चेक
छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं
मुखपृष्ठ पर, उस लिंक पर क्लिक करें जहां HPBOSE 10 वीं रिजल्ट 2020 ’ लिखा हो.
अपने लॉगिंग विवरण में Key दर्ज करके सबमिट करें.
HPBOSE कक्षा 10वीं बोर्ड के रिजल्ट डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए उसका प्रिंट आउट लें.
Latest Education News