A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स HP Board of School Education Dharamshala ने घोषित किए 12वीं के नतीजे, यहां देखें परिणाम

HP Board of School Education Dharamshala ने घोषित किए 12वीं के नतीजे, यहां देखें परिणाम

HP Board of School Education Dharamshala: अगर आपने भी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत 12वीं की परीक्षा दी है तो आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://hpbose.org/ पर जाकर नतीजे देख सकते हैं

HP Board of School Education Dharamshala 12th Result Declared- India TV Hindi HP Board of School Education Dharamshala 12th Result Declared

धर्मशाला। HP Board of School Education Dharamshala ने सोमवार को 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने 12वीं के आर्ट्स, साइंस, और कॉमर्स के परिणाम जारी किए हैं। अगर आपने भी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत 12वीं की परीक्षा दी है तो आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://hpbose.org/ पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। आप सीधे http://hpbose.org/Result.aspx पर क्लिक करके भी परिणाम देख सकते हैं। 

प्रदेश के 1980 परीक्षा केंद्रों में 95492 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 58949 पास, 16102 कम्पार्टमेंट घोषित हुए है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं  की परीक्षाओं का आयोजन 20 मार्च से 2 अप्रैल के बीच किया गया था। फिजिकल एजुकेशन समेत प्रैक्टिकल परीश्रा 20 फरवरी से 2 मार्च के तक आयोजित की गईं थी।

HP Board of School Education Dharamshala का 12वीं  रिजल्ट 62.1 प्रतिशत रहा। आर्ट्स विभाग में डीएवी पब्लिक स्कूल ऊना (DAV School Una) की अश्मिता शर्मा ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान पाया, विज्ञान विभाग में साईं स्टार स्कूल ढालपुर के अनिल कुमार ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए और पहले स्थान पर रहे। कामर्स में करियर अकेडमी स्कूल नाहन के प्रीति बिरस्ताना ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया।

जो परीक्षार्थी अपनी रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वे पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए 15 दिन के भीतर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षार्थी बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान परिणाम की जानकारी दूरभाष नंबर 01892-242150 (ऊना, सोलन, सिरमौर), 242140 (कांगड़ा), 242141 (हमीरपुर, शिमला, किन्नौर), 242142 (कुल्लू, चंबा, बिलासपुर), 242139 (मंडी, लाहौल-स्पीति) पर सुबह 10 बजे से सायं  5 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर भी उपलब्ध है।

Latest Education News