शिमला: HP Board 12th Result 2020 आज जारी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमाचल बोर्ड आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बारहवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है। हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 4 मार्च से 27 मार्च के बीच हुआ था।
कैसे चेक करें रिजल्ट? - हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
- रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगझ।
- अभ्यर्थियों को यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि भरनी होगी।
- ऐसा करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा, जिसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण हिमाचल बोर्ड के बारहवीं कक्षा का रिजल्ट इस साल देरी से जारी हुआ है। इससे पहले बोर्ड ने हाल ही में दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया है। दसवीं में कांगड़ा की तनु ने टॉप किया था। तनु ने 98.71 फीसदी अंक हासिल किए थे। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 9 जून को 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया था।
Latest Education News