CBSE Board 12th Results 2020: सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, मोबाइल पर SMS के जरिए ऐसे करें चेक
रिजल्ट जारी होने के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट slow हो गई है और छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिये इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
CBSE Result 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। 12वीं कक्षा का रिजल्ट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर चेक किये जा सकते हैं। लेकिन रिजल्ट जारी होने के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट slow हो गई है और छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिये इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
SMS के जरिये ऐसे प्राप्त करें अपना रिजल्ट:
सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट SMS के जरिए प्राप्त करने के लिये छात्रों को UMANG मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके जरिये वह अपना रिजल्ट एसएमएस के रूप में प्राप्त कर सकते हैं. इस ऐप को Android, iOS और Windows, सभी फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है.
CBSE Board Results 2020: इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें
स्टेप 4: अब आप रिजल्ट देख सकते हैं.
स्टेप 5: भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं
12वीं कक्षा के रिजल्ट तैयार करने के लिए CBSE ने जो मापदंड अपनाए हैं वे इस तरह से हैं।
- 12वीं कक्षा के जिन बच्चों ने सभी विषयों की परीक्षाएं दे दी हैं उनका परिणाम उन्हीं परीक्षाओं के आधार पर घोषित हुआ है।
- जिन बच्चों ने 3 से ज्यादा विषयों की परीक्षा दी है उनका परिणाम उन 3 विषयों के अंकों का औसत होगा जिन 3 विषयों में बच्चों ने सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यानि जिन विषयों की परीक्षा नहीं हुई है उन विषयों के लिए अंक 3 सबसे अच्छे गए विषयों की परीक्षा में मिले अंकों का औसत होगा।
- जिन बच्चों ने सिर्फ 3 ही विषयों की परीक्षा दी है उनके जिन 2 विषयों में सबसे अधिक अंक आए हैं उनका औसत अन्य बचे हुए विषयों में दिया जाएगा और परिणाम उसके आधार पर घोषित होगा।
- दिल्ली में कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो दंगों की वजह से सिर्फ एक या 2 विषयों की परीक्षा ही दे पाए हैं। ऐसे छात्रों का रिजल्ट उन विषयों में किए गए प्रदर्शन के आधार पर होगा जिनकी परीक्षा वे दे चुके हैं और साथ में इंटरनल असेसमेंट को भी आधार माना जाएगा। ऐसे छात्र अगर बाद में अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहते हैं तो उन्हें वैकल्पिक परीक्षा में बैठने की अनुमति भी होगी