A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स CBSE Board 10th Results 2020: सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित, मोबाइल पर SMS के जरिए ऐसे करें चेक

CBSE Board 10th Results 2020: सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित, मोबाइल पर SMS के जरिए ऐसे करें चेक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। 10वीं कक्षा का रिजल्ट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर चेक किये जा सकते हैं।

<p>how to get cbse class 10th result through mobile sms</p>- India TV Hindi Image Source : GOOGLE how to get cbse class 10th result through mobile sms

CBSE Result 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। 10वीं कक्षा का रिजल्ट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर चेक क‍िये जा सकते हैं। लेकिन र‍िजल्‍ट जारी होने के साथ ही आध‍िकार‍िक वेबसाइट slow हो गई है और छात्र अपना र‍िजल्‍ट चेक करने के ल‍िये इन तरीकों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

SMS के जर‍िये ऐसे प्राप्‍त करें अपना र‍िजल्‍ट:
CBSE Results on SMS: सीबीएसई अपने सभी रजिस्टर किए हुए स्टूडेंट्स को उनके मोबाइल पर नतीजे भेजेगा। इसके अलावा आप 7738299899 पर एसएमएस करके भी नतीजे चेक कर सकते हैं।
इसके लिए आपको ऐसे टाइप करके एसएमएस 7738299899 पर भेजना होगा

उदाहरण - जैसे आपका रोल नंबर 1234567891 है और एडमिट कार्ड 7894561256 तो आपको मैसेज करना होगा - 
cbse10 1234567891 7894561256

CBSE Board 10th Results 2020: इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें
स्टेप 4: अब आप रिजल्ट देख सकते हैं.
स्टेप 5: भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं

10 कक्षा के रिजल्ट तैयार करने के लिए CBSE ने जो मापदंड अपनाए हैं वे इस तरह से हैं:

  1. 10वीं कक्षा के जिन बच्चों ने सभी विषयों की परीक्षाएं दे दी हैं उनका परिणाम उन्हीं परीक्षाओं के आधार पर घोषित हुआ है।
  2. जिन बच्चों ने 3 से ज्यादा विषयों की परीक्षा दी है उनका परिणाम उन 3 विषयों के अंकों का औसत होगा जिन 3 विषयों में बच्चों ने सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यानि जिन विषयों की परीक्षा नहीं हुई है उन विषयों के लिए अंक 3 सबसे अच्छे गए विषयों की परीक्षा में मिले अंकों का औसत होगा।
  3. जिन बच्चों ने सिर्फ 3 ही विषयों की परीक्षा दी है उनके जिन 2 विषयों में सबसे अधिक अंक आए हैं उनका औसत अन्य बचे हुए विषयों में दिया जाएगा और परिणाम उसके आधार पर घोषित होगा।
  4. दिल्ली में कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो दंगों की वजह से सिर्फ एक या 2 विषयों की परीक्षा ही दे पाए हैं। ऐसे छात्रों का रिजल्ट उन विषयों में किए गए प्रदर्शन के आधार पर होगा जिनकी परीक्षा वे दे चुके हैं और साथ में इंटरनल असेसमेंट को भी आधार माना जाएगा। ऐसे छात्र अगर बाद में अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहते हैं तो उन्हें वैकल्पिक परीक्षा में बैठने की अनुमति भी होगी।


 

 

 

Latest Education News