BSEB Bihar 12th result 2020: बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजे 24 मार्च को जारी कर दिए हैं । बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 12वीं (BSEB 12th Result 2020)के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट कल रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही ठप हो गई है जिसके कारण अधिकतर छात्र अपना 12वीं का रिजल्ट चेक नहीं कर पाए हैं। ऐसे में वे सभी छात्र अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं।
SMS के जरिए ऐसे चेक करें BSEB 12TH RESULT 2020
वेबसाइट के ठप होने के कारण छात्र रिजल्ट नहीं चेक कर पाए हैं, वे सभी छात्र मोबाइल पर SMS के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट SMS पर मांगने के लिए छात्र BSEB लिखकर 56263 पर भेज दें। रिजल्ट मैसेज के माध्यम से मोबाइल पर ही आजाएगा।
4,43,284 की फर्स्ट डिवीजन
बता दें कि इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत पास हुए हैं। पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 में कुल 4,43,284 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 4,69,439 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 56,115 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थि यों का कुल प्रतिशत 80.44 प्रतिशत है।
Latest Education News