BSEH 12th results 2020: हरियाणा बोर्ड ( The Board of School Education Haryana, BSEH) 12वीं कक्षा का रिजल्ट 21 जुलाई को जारी करेंगा। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in - पर जारी किया जाएगा। इसी के साथ लाखों छात्रों का इंतज़ार खत्म हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इसे 21 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट पहले से दी गई परीक्षा के एवरेज मार्क्स के आधार पर जारी किए जाएंगे।
बता दें कि हरियाणा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 के बीच आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस कोविड – 19 महामारी और लॉकडाउन के चलते परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। बाद में हरियाणा बोर्ड ने परीक्षाओं को रद्द कर दिया. इस बार हरियाणा बोर्ड के 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 2 लाख 32157 स्टूडेंट्स ने भाग लिया है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
- होमपेज पर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज करने के बाद लॉगिन करें।
- रिजल्ट डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- रिजल्ट डाउनलोड कर लें और उसकी पीडीएफ कॉपी सेव करके रख लें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर उसका प्रिंट आउट लिया जा सके।
Latest Education News