नई दिल्ली: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 10वीं कक्षा (HBSE 10th Result 2018) का रिजल्ट घोषित कर दिया। शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने दोपहर लगभग सवा दो बजे रिजल्ट घोषित किए। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट bseh.nic.in वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इस बार की परीक्षा में 51.25 प्रतिशत परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। पिछली बार भी लगभग 50.49 प्रतिशत छात्र-छात्राएं ही दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हो पाए थे। लड़कियों ने लड़कों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है।
आपको बता दें कि हरियाणा ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) बोर्ड ने 10वीं की परिक्षा 8 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की थी। इस बार 3,83,499 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। वहीं 12वीं के रिजल्ट 18 मई को घोषित कर दिए गए थे। जिसमें करीब 63 फीसदी छात्र पास हुए थे।
इन आसान Step से देखें अपना रिजल्ट:
Step 1- bseh.org.in पर लॉग इन करें।
Step 2 - Result सेक्शन पर क्लिक करें।
Step 3- कक्षा 10th Result या मैट्रिक रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
Step 4- अपना एग्जाम रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
Step 5- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसका प्रिंट आउट ले सकते हैं या सेव कर सकते हैं।
Latest Education News