चंडीगढ़। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित करने की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही बोर्ड ने परिणाम घोषित करने की तिथि अगली सूचना तक टाल दी है। बोर्ड ने रविवार देर रात को अपने नवीनतम बयान में कहा कि अब बोर्ड विज्ञान की परीक्षा कराने और उसके मूल्यांकन के बाद ही परिणाम घोषित करेगा।
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लग जाने के चलते विज्ञान विषय की परीक्षा नहीं हो सकी थी। अब परीक्षा आयोजित करने और उसकी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के बाद ही परिणाम घोषित किया जाएगा।
बोर्ड के एक प्रवक्ता ने पहले कहा था, ‘‘हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी 3,38,096 विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम आठ जून को घोषित करेगा, जिन्होंने माध्यमिक परीक्षा दी।’’ कुल 3,38,096 परीक्षार्थियों में 1,86,153 बालक और 1,51,943 बालिकाएं हैं। बोर्ड को 10वीं के उन 9,445 परिक्षार्थियों का परिणाम भी घोषित करना था जो दोबारा परीक्षा में बैठे थे।
Latest Education News