A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स GUJCET Result 2018: जारी हुआ गुजरात बोर्ड 12वीं का र‍िजल्‍ट, ऐसे करें चेक

GUJCET Result 2018: जारी हुआ गुजरात बोर्ड 12वीं का र‍िजल्‍ट, ऐसे करें चेक

बोर्ड ने 12वीं क्‍लास के व‍िज्ञान वर्ग के छात्रों का र‍िजल्‍ट जारी क‍िया है। इस परीक्षा में कुल 1,38,727 छात्र शाम‍िल हुए थे। बीते वर्ष साइंस स्ट्रीम के कुल 81.89 फीसदी छात्र पास हुए थे। कुछ 17 लाख छात्र/छात्राएं इस बार गुजरात बोर्ड की परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 10 लाख एसएससी और 5.5 लाख एचएससी जनरल और 1.5 लाख छात्र साइंस स्ट्रीम के थे।

GUJCET result 2018: Result declared at gujcet.gseb.org- India TV Hindi GUJCET Result 2018: जारी हुआ गुजरात बोर्ड 12वीं का र‍िजल्‍ट, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली: गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (gseb result 2018) के 12वीं के नतीजे घोष‍ित कर द‍िए गए हैं। ज‍िन छात्रों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा दी है, वो गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.gseb.org पर जाकर अपना र‍िजल्‍ट देख सकते हैं। इसके ल‍िए अबस आपको रोल नंबर डालने की जरूरत होगी।

बोर्ड ने 12वीं क्‍लास के व‍िज्ञान वर्ग के छात्रों का र‍िजल्‍ट जारी क‍िया है। इस परीक्षा में कुल 1,38,727 छात्र शाम‍िल हुए थे। बीते वर्ष साइंस स्ट्रीम के कुल 81.89 फीसदी छात्र पास हुए थे। कुछ 17 लाख छात्र/छात्राएं इस बार गुजरात बोर्ड की परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 10 लाख एसएससी और 5.5 लाख एचएससी जनरल और 1.5 लाख छात्र साइंस स्ट्रीम के थे।

ऐसे चेक करें gseb.org पर अपना रिजल्ट
- सबसे पहले गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाएं
- GSEB Class 12th Science Stream 2018 के लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोलनंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें
- आपका रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी रख लें

Latest Education News