अहमदाबाद: गुजरात स्टेट एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने 12वीं क्लास के कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया है। 12वीं क्लास आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट सुबह 7 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जारी किया गया है। गौरतलब है कि जनरल स्ट्रीम के लिए गुजरात बोर्ड की HSC की परीक्षा 12 से 28 मार्च तक चली थी। वहीं, बोर्ड की साइंस स्ट्रीम के लिए परीक्षा 12 से 22 मार्च 2018 तक हुई थी। इस साल कुल मिलाकर लगभग 6.9 लाख परीक्षार्थी HSC साइंस और जनरल स्ट्रीम की परीक्षा में बैठे थे।
ऑर्ट्स और कॉमर्स के लिए इस बार कुल 3.35 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिनमें से लगभग 55.55 प्रतिशत परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इस बार पास पर्सेंटेज पिछले साल के मुकाबले 1.27 प्रतिशत कम है। पिछले साल 7,75,013 परीक्षार्थी HSC की परीक्षा में बैठे थे। 2017 में 12वीं क्लास का रिजल्ट 68.24% रहा था। इस साल की बात करें तो बोर्ड ने 10 मई को 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए थे। वहीं, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के बारे में कहा जा रहा था कि इनके नतीजे 31 मई यानी कि गुरुवार को सुबह 9 बजे आएंगे, लेकिन बोर्ड ने सुबह 7 बजे ही नतीजे घोषित कर दिए।
GSEB HSC Result 2018 को यूं करें चेक:
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं।
- इसके बाद GSEB HSC General Stream Result 2018 लिंक पर क्लिक करें।
- निर्धारित स्थान पर अपना रोल नंबर, नाम एंटर कर के सब्मिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर फ्लैश हो जाएगा।
- भविष्य में इस्तेमाल के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले लें।
Latest Education News