गोवा बोर्ड उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (12वीं) Goa hssc के नतीजे 27 अप्रैल को जारी कर सकता है। आपको बतां दे कि बोर्ड नतीजे घोषित करने से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर चुका है। बोर्ड ने 28 फरवरी से 27 मार्च 2019 के बीच परीक्षा का आयोजन कराया था।
इसके अलावा बोर्ड ने 2018 में बारहवीं के नतीजे 28 अप्रैल को जारी किए थे। गोवा बोर्ड ने पिछले साल (2018) में परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से 24 मार्च के बीच किया गया था जिसमें 85.03 फीसदी छात्र और 81.79 फीसदी छात्राओं ने भाग लिया था।
पास होने का प्रतिशत 84.60 फीसदी रहा था। 17739 छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था जिसमें से 15172 ने इसे पास किया था। कामर्स स्ट्रिम में सबसे ज्यादा 90.58 परसेंटेज दर्ज की गई थी।
Latest Education News