नई दिल्ली: Goa GBSHSE SSC 10th results 2018: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (जीबीएसएचएसई) ने एसएससी (10वीं) कक्षा के नतीजे शुक्रवार दोपहर 12 बजे घोषित कर दिए। रिजल्ट gbshse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस वर्ष 10वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थीं। रिजल्ट घोषित होने पर स्टूडेंट्स gbshse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। गोवा बोर्ड 12वीं के नतीजे 28 अप्रैल को घोषित कर चुका है। 12वीं में 84.30% स्टूडेंट्स पास हुए।
यूं चेक करें रिजल्ट रिजल्ट
गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं।
SSC Results पर जाएं
SSC 2018 Results संबंधी लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर डालें। सब्मिट करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
इस वर्ष 10वीं साइंस के प्रश्न पत्र को विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बेहद कठिन बताया था। स्कूलों ने GBSHSE को पत्र लिखकर अपना विरोध भी जताया था।
पिछले वर्ष 91.57 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
Latest Education News