देश में कोरोना संक्रमण के चलते औरेंज जोन में शामिल औरया जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2020 में सम्पन्न हुई हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 12 मई से फिर से शुरू होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक हृदय नरायन त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि जिले के तीनों मूल्यांकन केन्द्रों के उपनियंत्रकों को निर्देशित किया गया है कि शासन एवं बोर्ड सचिव के आदेश के तहत ऑरेंज जोन में शामिल जिलों में औरैया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शुचितापूर्ण ढंग से 12 मई से मूल्यांकन कार्य पुन: शुरू कराया जाये।
उन्होंने बताया कि जिले के तीनों मूलयांकन केन्द्रों भारतीय विद्यालय इंटर कालेज औरैया में आवंटिल 95,221 जिसमें 4,335 पहले जांची जा चुकी थी अब 90,228 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है, गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना में आवंटित 82,835 में 3,661 पहले जांची जा चुकी थी अब 90,228 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना शेष है एवं जिला पंचायत विद्यालय मुरादगंज में आवंटित 1,26,487 जिसमें 11,574 पहले जांची जा चुकी थीं अब 1,14,913 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना हैं।
गौरतलब है कि औरैया सहित जिन जिलों में मंगलवार से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा उनमें गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बदायूं, संभल, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिजार्पुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई एवं कौशांबी जिले शामिल हैं। जिलों के हॉटस्पॉट क्षेत्र में स्थित मूल्यांकन केंद्र में मूल्यांकन स्थगित रहेगा एवं साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्र के आवासित परीक्षकों को मूल्यांकन हेतु नहीं बुलाया जाएगा।
Latest Education News