DU 2nd Cut Off List 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी के विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश के लिए दूसरी कट-ऑफ लिस्ट 4 जुलाई को जारी करेगा। 4 जुलाई को दूसरी कट-ऑफ जारी होने के बाद स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट पहले ही जारी कर चुका है। पिछले वर्ष यानी कि 2018 की मेरिट लिस्ट से तुलना करें तो इस वर्ष पहली कट-ऑफ हाई गई है. इस बार बीए (ऑनर्स) की कट-ऑफ टॉप कॉलेजों में 99 प्रतिशत और पॉलिटिकल साइंस की कट-ऑफ 98.75 प्रतिशत गई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो पहली कट-ऑफ हाई जाने की वजह से इस बार दूसरी कट-ऑफ में ज्यादा गिरावट नहीं होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली के टॉप कॉलेजों में मेरिट लिस्ट 1 या फिर 0.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जबकि तीसरी कट-ऑफ तक मेरिट कुल 1.5 प्रतिशत से लेकर 2 प्रतिशत तक कम हो सकती है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रमुख कॉलेजों में मेरिट लिस्ट इसलिए हाई जाएगी, क्योंकि अधिक से अधिक स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों- हंसराज कॉलेज, हिंदू कॉलेज, रामजस कॉलेज, मिरांडा कॉलेज, श्रीराम लेडी कॉलेज और एसआरसीसी सहित अन्य कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं.
आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यूजी के विभिन्न कोर्सो में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जून तक भरे गए थे। इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन फॉर्म की तारीखों में तीन बार बदलाव किया था. इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी को विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए लगभग 3 लाख फॉर्म प्राप्त हुए है। 2019 सत्र में प्रवेश के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नियमों की कई तरह के बदलाव किए हैं जैसे- इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के समय स्ट्रीम परिवर्तन करने पर सिर्फ 2 प्रतिशत अंकों की कटौती की जाएगी। पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्ट्रीम में परिवर्तन करने पर 5 प्रतिशत अकों की कटौती की जाती थी।
Latest Education News