पश्चिम बंगाल स्टेट काउंसिल ऑफ टेक्निकल एंड वोकेशनल एजुकेशन (WBSCTE) ने डिप्लोमा परीक्षा के दूसरे और चौथे सेमेस्टर के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बता दें कि जिस रिजल्ट की घोषणा की गई है वो इंजीनयरिंग स्ट्रीम के डिप्लोमा प्रोग्राम्स के लिए हैं। इन परीक्षाओं में बड़ी संंख्या मेें छात्र शामिल हुए थे और वे काफी समय से परिणाम का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब उनका इंतजार खत्म करते हुए काउंसिल ने नतीजे जारी कर दिए हैं।
अब उम्मीदवार आसानी से काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि इन परीक्षाओं का आयोजन जून, 2019 में किया गया था और अब रिजल्ट घोषित हो चुका है। उम्मीदवार काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट webscte.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
WBSCTE Diploma Results 2019 ऐसे करें चेक-
जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षाएं दी थीं वो ऑफिशियल वेबसाइट पर आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। नीचे कुछ आसान से स्टेप्स के बारे में बताया जा रहा है, जिनकी मदद से उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
1. सबसे पहले उम्मीदवार काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट webscte.co.in पर जाएं।
2. अब होमपेज पर रिजल्ट का लिंक नजर आएगा।
3. इस लिंक पर क्लिक करें।
4. अब यहां उम्मीदवार को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
5. रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
6. उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें या भविष्य के लिए इसका प्रिंट लेकर रख लें।
Latest Education News