लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का परिणाम जारी करने वाला है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर छात्रों को संदेश दिया और उनके लिए अच्छे परिणाम की कामना की। उन्होंने ट्वीट में कहा कि परीक्षा और परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का जरिया हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा, "मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।"
कैसे चेक करें परिणाम? - आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
- कक्षा का चयन कर उसके रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट कर दें।
- सबमिट करते ही अपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- छात्र-छात्राएं चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट ले सकते हैं।
बता दें कि UPMSP 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 12:30 बजे जारी करेगा। दोनों बोर्ड कक्षाओं का परिणाम एक साथ घोषित होगा। दोनों कक्षाओं के लिए 50 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया है। बोर्ड की 10वीं और 12वीं के लिए कुल 5611072 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन इनमें से 480591 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी।
यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 3024632 छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिनमें से 279656 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हुए। वहीं, 12वीं में 2586440 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 200935 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
Latest Education News