ICSE Board result 2020 DECLARED: आईसीएसई बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे जारी, इस वर्ष मेरिट लिस्ट नही होगी जारी
बता दें कि बोर्ड ने कोरोना वायरस संकट के कारण इस बार एग्जाम रद्द कर दिए थे। CISCE बोर्ड रिजल्ट से जुड़े हर लेटेस्ट अपडेट के लिए INDIATV पर बने रहिए...
ICSE, ISC Results 2020: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड आज दोपहर 3 बजे ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं उनके लिए 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org और www.results.cisce.org पर जारी किया गया है। ICSE, Class 10th में कुल 99.33 फीसदी छात्र पास हुए हैं। कुल 206525 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 207902 पास हो गए। वहीं आईएससी में 96.8% फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस बार मैरिट लिस्ट की घोषणा नहीं की जा रही है।
जो भी छात्र अपने परिणाम 2020 से संतुष्ट नहीं होंगे, वे दोबारा से चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. री-चेकिंग के लिए छात्र 16 जुलाई तक अप्लाई कर सकेंगे। इससेे पहले, गुरूवार को बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए कहा था कि शुक्रवार 10 जुलाई को रिजल्ट जारी किया जाएगा। बता दें कि बोर्ड ने कोरोना वायरस संकट के कारण इस बार एग्जाम रद्द कर दिए थे।
CISCE Results 2020: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org और www.cisce.org पर जाएं।
- अब अपना कोर्स ICSE 10वीं या ISC 12वीं सेलेक्ट करें।
- इसके बाद अपना आईडी नंबर और इंडेक्स नंबर सबमिट करें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।
SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट
वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी CISCE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को अपनी आईडी 09248082883 नंबर पर भेजनी होगी. इसके लिए 'ICSE/ISC (Unique ID)' लिखकर 09248082883 नंबर पर भेजनी होगी और रिजल्ट आपके फोन पर मिल जाएगा
इस आधार पर जारी किया गया रिजल्ट
1. स्टूडेंट के बोर्ड एग्जाम के सर्वश्रेष्ठ तीन पेपरों का औसत निकालकर रद्द किए गए लंबित पेपरों में नंबर दिए जाएंगे.
2. दसवीं क्लास के लिए : जो लंबित पेपर रद्द किए गए हैं, उनके इंटरनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल के आधार पर.
3. आईसीएसई (10th) के लिए पर्सेंटेज सब्जेक्ट इंटरनल असेसमेंट और आईएससी (12th) के लिए पर्सेंटेज सब्जेक्ट प्रोजेक्ट व प्रैक्टिकल को आधार माना गया है.
कैसे मिलेगी मार्कशीट: CISCE काउंसिल छात्रों के लिए डिजिटल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट उपलब्ध करेगा. काउंसिल डिजीलॉकर (DigiLocker) द्वारा सभी छात्रों के लिए उनके नंबर और पास सर्टिफिकेट उपलब्ध करेगा
Live updates : ICSE Board result 2020
- July 10, 2020 3:43 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
ये थे पिछले साल के टॉपर
ISC 12वीं के टॉपर का नाम
कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने ISC 12वीं की परीक्षा में 100 परसेंट मार्क्स के साथ टॉप किया है।
ICSE 10वीं में टॉपर का नाम
मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल ने कक्षा 10वीं की ISCE एग्जाम में 99.60 फीसदी के साथ टॉप किया है।
- July 10, 2020 3:42 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
इस साल कोरोनावायरस के चलते कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं हो पाई।
- July 10, 2020 3:41 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
इस साल 10वीं में 99.34 फीसदी और 12वीं में 96.84 फीसदी छात्र हुए पास
- July 10, 2020 3:36 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
ICSE, Class 10th में कुल 99.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 206525 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 207902 पास हो गए। वहीं आईएससी में 96.8% फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इस बार मैरिट लिस्ट की घोषणा नहीं की जा रही है।
- July 10, 2020 3:35 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
icse boards 10th 12th के नतीजे हुए जारी, 99.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास
- July 10, 2020 3:34 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
इस वर्ष मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। यानी टॉपरों का ऐलान नहीं होगा।
- July 10, 2020 3:25 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने ISC 12वीं की परीक्षा में 100 परसेंट मार्क्स के साथ टॉप किया है.
- July 10, 2020 3:20 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट
वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी CISCE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को अपनी आईडी 09248082883 नंबर पर भेजनी होगी. इसके लिए 'ICSE/ISC (Unique ID)' लिखकर 09248082883 नंबर पर भेजनी होगी और रिजल्ट आपके फोन पर मिल जाएगा - July 10, 2020 3:15 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
CISCE बोर्ड से संबंधित स्कूल प्रिंसिपल की लॉग इन आईडी और पासवर्ड की मदद से CAREERS पोर्टल पर स्टूडेंट्स के रिजल्ट देख सकेंगे।
- July 10, 2020 3:14 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
ये हैं असेसमेंट स्कीम के फैक्टर
- बोर्ड परीक्षाओं में बेस्ट तीन पेपरों के अंक पर औसत अंक
- सब्जेक्ट इंटरनेल असेसमेंट दसवीं क्लास के लिए सब्जेक्ट प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल वर्क
- पर्सेंटेज सब्जेक्ट इंटरनल असेसमेंट(ICSE) या पर्सेंटेज स्बजेक्ट प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल वर्क (ISC) - July 10, 2020 3:13 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
सीआईएससीई ने सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान घोषणा की थी कि बचे पेपरों के लिए सीबीएसई से अलग मार्किंग के अनुसार रिजल्ट 15 जुलाई से पूर्व घोषित कर दिये जाएंगे।
- July 10, 2020 3:10 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
CISCE बोर्ड के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है. CISCE बोर्ड ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट ठीर 3 बजे जारी कर दिया है।
- July 10, 2020 3:01 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
icse boards 10th 12th के नतीजे हुए जारी फटाफट करें चेक
- July 10, 2020 3:00 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
1 मिनट बाद रिजल्ट होगा सामने
- July 10, 2020 2:53 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
रिजल्ट चेक करने से पहले इन दस्तावेजों को संभाल कर रखें
छात्रों को अपने एडमिट कार्ड को संभाल कर रखना होगा जहां रोल नंबर और जन्मतिथि होगी। परिणाम की जांच के लिए उसी की आवश्यकता होगी।
- July 10, 2020 2:51 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
स्टूडेंट्स बोर्ड हेल्पलाइन नंबर की मदद से भी जानकारी ले सकते हैं। नंबर है- 1800-267-1760
- July 10, 2020 2:50 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
10 मिनट का इतंजार और छात्र हो जाए तैयार
जारी होने वाले हां नतीजे
- July 10, 2020 2:49 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
INTERNET ना चलने पर इस नंबर पर sms से तुरंत पाए नतीजे
अगर वेबसाइट से रिजल्ट देखने में दिक्कत आए तो आप एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख पाएंगे. इसके लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर अपनी ICSE या ISC के साथ यूनीक आईडी टाइप करें और 09248082883 पर भेज दें.
- 10वीं रिजल्ट के लिए टाइप करें - ICSE 1234567
- 12वीं रिजल्ट के लिए टाइप करें - ISC 1234567
- July 10, 2020 2:47 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
बस कुछ मिनट और सामने होंगे नतीजे
10वीं, 12वीं के नतीजे होने वाले हैं जारी, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - cisce.org, results.cisce.org पर अपने परिणाम देख सकते हैं
- July 10, 2020 2:46 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - cisce.org, results.cisce.org पर अपने परिणाम देख सकते हैं
- July 10, 2020 2:46 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
10वीं और 12वीं के ढाई लाख छात्रों का रिजल्ट 3 बजे
- July 10, 2020 2:44 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
बस कुछ ही देर में जारी होगा रिजल्ट
- July 10, 2020 2:28 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
ICSE, ISC Result 2020: साल 2019 का पास प्रतिशत
साल 2019 में, ICSE यानी 10वीं परीक्षा में 98.54 फीसदी और ISC यानी 12वीं परीक्षा में 96.52 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। बता दें कि पिछले साल लड़कों के मुकाबले लड़कियों आगे रहीं। - July 10, 2020 2:03 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
इतने प्रतिशत पर होंगे पास
परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को आईसीएसई परीक्षा में 33 अंक हासिल करने होते हैं. आईएससई परीक्षा को पास करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल अंकों में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
- July 10, 2020 1:36 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
CISCE बोर्ड ने जानकारी दी कि परीक्षा के परिणाम आज दोपहर 3 बजे घोषित होंगे।
- July 10, 2020 1:02 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
कहां-कहां देखें रिजल्ट
बोर्ड अपनी वेबसाइट cisce.org पर दोनों कक्षाओं के रिजल्ट जारी करेगा। आप सीधे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद उसका डायरेक्ट लिंक आपको इस खबर में भी दिया जाएगा।
- July 10, 2020 12:30 PM (IST) Posted by Shreya SrivastavaCISCE Results 2020: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्टस्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org और www.cisce.org पर जाएं.स्टेप 2: अब अपना कोर्स ICSE 10वीं या ISC 12वीं सेलेक्ट करें.स्टेप 3: इसके बाद अपना आईडी नंबर और इंडेक्स नंबर सबमिट करें.स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
- July 10, 2020 11:57 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava
CISCE ने वेबसाइट पर डाला 10th-12th के रिजल्ट का इनएक्टिव लिंक, 3 बजे होगा जारी
- July 10, 2020 11:31 AM (IST) Posted by Shreya Srivastavaस्कूल ऐसे देख सकेंगे अपने छात्रों के नतीजेCISCE बोर्ड से संबंधित स्कूल प्रिंसिपल की लॉग इन आईडी और पासवर्ड की मदद से CAREERS पोर्टल पर छात्रों के रिजल्ट देख सकेंगे.
- July 10, 2020 11:21 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava
ISC बोर्ड से परीक्षा देने वाले भारत और विदेश में स्कूलों की संख्या 1,080 है. ICSE, ISC बोर्ड में पिछले साल लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था.
- July 10, 2020 11:21 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava
भारत और विदेश में ICSE बोर्ड से परीक्षा के देने वाले स्कूलों की संख्या 2,247 है.
- July 10, 2020 11:11 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava
CISCE के परिणाम पिछले साल 7 मई को जारी किए गए थे. आईसीएसई कक्षा 10वीं के लिए सीआईएससीई (CISCE 2019) में कुल पास प्रतिशत 98.54 फीसदी था और आईएससी (ISC) कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 96.52 फीसदी था.
- July 10, 2020 11:10 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava
कुछ देर में जारी होगा रिजल्ट, results.cisce.org पर करें चेक
- July 10, 2020 10:38 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava
रिजल्ट बेस्ट ऑफ थ्री रिजल्ट के एवरेज के आधार पर तैयार किया जाएगा. स्टूडेंट्स के पिछले तीन एग्जाम के नंबर्स के एवरेज के आधार पर बोर्ड ने रिजल्ट बनाया है.
- July 10, 2020 10:31 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava
इस नंबर पर SMS करके तुरंत पाए ICSE 10TH 12TH RESULTS 2020
रिजल्ट एसएमएस पर भी उपलब्ध होगा। एसएमएस पर परिणाम प्राप्त करने के लिए, छात्रों को अपनी विशिष्ट आईडी 09248082883 पर निम्न प्रारूप में भेजनी होगी।
- July 10, 2020 10:28 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava
छात्र अपना रिजल्ट छात्र परिषद की आधिकारिक वेबसाइट 'cisce.org', और 'results.cisse.org' पर लॉग इन करके अपना परिणाम देख सकेंगे।
- July 10, 2020 10:28 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava
काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा कक्षा 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) के रिजल्ट्स की घोषणा आज 3 बजे की जाएगी।