CHSE Odisha 12th Arts/Commerce results 2018: ओडिशा बोर्ड के 12वीं कक्षा के आर्ट्स-कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट्स का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। CHSE Odisha 12th Arts/Commerce results 2018 घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपने नतीजे www.chseodisha.nic.in और www.orissaresults.nic.in वेबसाइट्स पर लॉग इन करके चेक कर सकते हैं। बता दें कि ओडिशा बोर्ड 12वीं के साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल एजुकेशन में इस साल लगभग 3.80 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से साइंस स्ट्रीम की परीक्षा लगभग 96 हजार विद्यार्थियों ने दी थी। ओडिशा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित की थी।
प्रत्येक वर्ष काउंसिल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) की परीक्षाएं हर साल मार्च से अप्रैल महीने में आयोजित करता है। बता दें कि सीएचएसई बोर्ड ओडिशा की 12वीं/CHSE की परीक्षाएं 6 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की गई। बता दें कि ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट काउंसिल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) बोर्ड जारी कर चुका है। बता दें कि इस साल ओडिशा बोर्ड 12वीं में लगभग 3,80,707 छात्रों ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट विषयों के एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए पूरे राज्य में 1106 सेंटर मुहैया कराए गए थे।
Odisha 12th Arts/Commerce results 2018: यूं चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले www.chseodisha.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज खुलेगा। वहां 12th Science results 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
निर्धारित स्थान पर अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें।
बस, आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।
Latest Education News