CBGSE Board 10th and 12th Result 2018: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CGBSE) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्डूडेंट्स examresults.net पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
10वीं में यज्ञेश चौहान 98.33 फीसदी नंबर के साथ टॉप किया है। वहीं, 12वीं में शिवकुमार पांडेय ने टॉप किया है। शिवकुमार ने 98.40 फीसदी अंक प्राप्त किए। इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 68.4 और 12वीं का 77 फीसदी है।
बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा 5 मार्च से 2 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित की गई थी। इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 3 लाख 96 हजार और 12वीं की परीक्षा में 2 लाख 72 हजार स्टूडेंट्स बैठे थे। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2018 की घोषणा आज शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने की।
स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें अपना CG Board 10th and 12th रिजल्ट-
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
- यहां 10वीं के रिजल्ट के लिए cgbse 10th result 2018 लिंक पर क्लिक करें।
- 12वीं के लिए cgbse 12th result 2018 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके अगले पेज पर रोल नंबर, नाम आदि डाले और सबमिट करें
- आपके सामने रिजल्ट खुलेगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
Latest Education News